logo

चोरी के बाद आज दिनांक 22-12-2025 प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां थावे वाली मन्दिर गोपालगंज बिहार में

अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ ​​पप्पू पांडे सभापति- प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति बिहार विधानसभा सह विधायक- 102 विधानसभा क्षेत्र कुचायकोट गोपालगंज
अपने ज्येष्ठ भाई श्री सतीश पांडे जी के साथ माता के श्रृंगार के लिए स्वर्ण मुकुट एवं गले के हार का अर्पण किया गया ।

ज्ञात हो कि बिहार के गोपालगंज जिले के मानिकपुर निवासी अखिल प्रसाद श्रीवास्तव ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां थावे वाली के चरणों में अपनी आस्था प्रकट करते हुए विधि-विधान से करीब 251 ग्राम सोने का मुकुट अर्पित किया था। इस स्वर्ण मुकुट की कीमत लगभग 51 लाख रुपये था।

जिसे चोरों ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां थावे वाली के गर्भगृह के अंदर घुसकर प्रतिमा से सोना के मुकुट हार समेत अन्य कीमती आभूषण दिनांक 17-12-2025 को रात करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच चोरों ने चुरा लिए था।

सुशात कुमार खाँ
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
कार्यकारी सदस्य सह सोशल मीडिया कार्यकर्ता

5
930 views