logo

खोये हुए मोबाइल पाकर खिले चेहरे। _______________ 30लाख रुपये के 130 मोबाइल फोन पुलिस ने उनके स्वामियों को सुपुर्द किए।

खोये हुए मोबाइल पाकर खिले चेहरे।
_______________
30लाख रुपये के 130 मोबाइल फोन पुलिस ने उनके स्वामियों को सुपुर्द किए।
-----------------
AIMA सम्भल
शिवम ठाकुर
संभल/बहजोई/ सोमवार 22 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक जनपद संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ब अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार सम्भल आलोक कुमार भाटी के नेतृत्व में आम जन मानस से गुमशुदा/ खोए हुए विभिन्न कंपनियों के 130 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किए गए।
जनपद में खोए हुए मोबाइल फोनों के संबंध में प्रार्थना पत्रों पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र बरामदगी हेतु साइबर थाना/ जनपदीय साइबरसेल/ थाना साइबर सेल जनपद संभल को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में जनपदिए साइबर सेल द्वारा दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित CEIR पोर्टल के माध्यम से अभियान चला कर अथक प्रयास कर जनपद संभल और गैर जनपदिए एवं अन्य राज्यों से कुल 130 मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए की बरामद की गई जिनको मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
*जनपद वासियों से अपील*
जनपदीय साइबरसेल जनपद वासियों से अपील करती है कि अगर आपका फोन खो जाए चोरी हो जाए तो तुरंत कदम उठाना आवश्यक है सबसे पहले अनादिकृत उपयोग को रोकने के लिए सिमकार्ड को ब्लॉक करें ब इसके बाद खातों की सुरक्षा के लिए अपने बैंक में संपर्क करें।

10
6 views