logo

आम आदमी पार्टी झारखण्ड राज्य के छात्रों के साथ छात्रवृति नहीं मिलने और उनके साथ हो रहे अन्याय सहित जनमुद्दों को ले कर सड़कों पर उतर गई....

*राँची झारखण्ड दिनाँक 22 दिसंबर 2025*

वर्षों बाद आम आदमी पार्टी की झारखण्ड इकाई झारखण्ड राज्य के छात्रों के साथ छात्रवृति नहीं मिलने और उनके साथ हो रहे अन्याय सहित जनमुद्दों को ले कर सड़कों पर आंदोलनरत नजर आई है...

आज राँची के फिरायलाल चौक पर रांची यूनिवर्सिटी से विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलुस के तौर पर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारिओं ने मार्च पास्ट किया. जिसकी समाप्ति फिरायलाल चौक पर हुई. जहाँ पर भीड़ में शामिल सभी वक्ताओं ने गोलबंद होकर छात्रों के छात्रवृति ना मिलने और उनके खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार की साजिसों का खुलासा करते हुए अपनी अपनी बातें अपनी बातें रखी और आम आदमी पार्टी के जनसमास्यों के निराकरण हेतु पार्टी के प्रमुखता से कार्यक्रम को बारी बारी से रखा.

जिसे मुख्य रूप से नेतृत्व कर रहे थे राजेश लिंडा, प्रभात शर्मा, पवन पाण्डेय ,कृष्णा किशोर, विधान चंद्र राय, अरविंद विकाश, लक्ष्मण सिंह , विकास व अन्य सहित सभी महत्वपूर्ण और अभिन्न वक्ताओं विशेष रूप से झारखण्ड राज्य के छात्रों के छात्रवृति के ऊपर कठोर प्रहार करते हुए छात्रवृति बंद किया है. जो झारखण्ड के छात्रों के ऊपर कठोर प्रहार किया गया है. जिसे आम आदमी पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी और जिसका विरोध सड़क से संसद तक किया जाएगा. जबतक झारखण्ड राज्यों के छात्रों के हित में निर्णय सफलतापूर्वक नहीं किया जाएगा.

उन्होंने विशेष रूप से कहा की आम आदमी पार्टी अपने सभी झारखण्ड को छात्रों और जनमानस को आश्वस्त कराना चाहती है की झारखंड के मुद्दों को ले कर हम लगातार अब सड़कों पर संघर्ष के लिए उतरते रहेंगे। हर एक लक्ष्य के साथ हमें आगे की ओर बढ़ते रहेंगे जबतक हमें न्याय नहीं मिल जाती.

साथ ही बोकारो में बोकारो इस्पात प्रशासन के द्वारा रोड किनारे स्थित दुकानों को उजाड़ने को ले कर सड़क पर कुमार राकेश आज अपने झुग्गी झोपड़ी संगठन के साथ सड़क पर बोकारो इस्पात प्रशासन के विरोध करते हुए नजर आए. उन्होंने बोकारो शहर के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन विभाग का घेराव किया और अपनी माँगे रखी.

आम आदमी पार्टी झारखण्ड राज्य के लिए आज सभी कार्यकर्ता रांची और बोकारो की सड़कों पर थे। जल्द ही आने वाले दिनों में विभिन्न मुद्दों के साथ अलग अलग जिलों में आप जनसमस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरेगी...जिसकी शुरुआत पुरे झारखण्ड राज्य में की जा रही है. जिसकी एक झलकी राँची और बोकारो में देखने को मिल रही है.
सभी सदस्यों ने एक सुर में झारखण्ड सरकार के छात्र विरोधी नीतिओं का खुलकर विरोध किया. जिसे छात्रों के हितों में अपने अंजाम तक पहुंचाया जाएगा तभी सांस लेने की बात कही. और केंद्र में मोदी सरकार की जनविरोधी नीतिओं का जमकर विरोध किया जिनमे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला संवर्धन, छात्र विरोधी नीतिओं व बेरोजगारी प्रमुखता से रही. अब देखना होगा की अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी झारखण्ड राज्य के लिए विशेष रूप से क्या क्या उपलब्धियां हासिल करवा पाती है. ये आनेवाले समय में दिखनेवाला है.

सौजन्य : अरविन्द विकाश, एडिटर इन चीफ, ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क मीडिया झारखण्ड.

9
80 views