logo

हल्द्वानी में ‘हॉरर हाउस’: बंद दरवाजे के पीछे दो भाइयों की रहस्यमयी मौत

हल्द्वानी (मुखानी): देवभूमि के शांत कहे जाने वाले हल्द्वानी में एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मुखानी थाना क्षेत्र के बच्चीनगर (लामाचौड़) में एक ही घर से दो सगे भाइयों की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया है। मौत का मंजर इतना खौफनाक था कि देखने वालों की रूह कांप गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर हैं, लेकिन सवाल अब भी वही है— क्या यह महज इत्तेफाक है या किसी गहरी साजिश का हिस्सा? मासूम की चीख और खुला मौत का राज
दिल दहला देने वाली इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह 11 साल की मासूम दिव्यांग बेटी ने देखा कि उसके पिता और चाचा काफी देर से कोई हलचल नहीं कर रहे हैं। उस मासूम को क्या पता था कि जिस पिता के सहारे वह जी रही थी, वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। बच्ची के शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लाशों की स्थिति ने खड़े किए गहरे सवाल
पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उसे जो मिला उसने जांच की दिशा को उलझा दिया है:
बड़ा भाई मनोज (42 वर्ष): इसका शव घर के भीतर संदिग्ध अवस्था में मिला।
छोटा भाई सोनू उर्फ सुनील (32 वर्ष): इसका शव घर के पिछले हिस्से में पड़ा हुआ था।
दो भाइयों की लाशें अलग-अलग जगहों पर मिलना इस मामले को और भी रहस्यमयी बना रहा है। आखिर उस रात उस घर में ऐसा क्या हुआ था कि दोनों भाइयों की जान चली गई? फिलहाल, पुलिस हर एंगल (संपत्ति विवाद, आपसी रंजिश और नशे की ओवरडोज) से मामले की तफ्तीश कर रही है। हल्द्वानी के इस ‘मिस्टीरियस डेथ केस’ पर पूरे शहर की नजरें टिकी हुई हैं।

11
380 views