logo

फन पेस्ट का शानदार आयोजन किया न्यू लुक स्कूल परतापुर ने।

बच्चों एवं अभिभावकों ने उठाया लुफ्त
न्यू लुक स्कूल परतापुर में फंन फेस्ट 2025 आयोजन शानदार रहा ।इस कार्यक्रम के अंदर बच्चों के द्वारा आर्ट ,क्राफ्ट तथा अच्छे-अच्छे वैज्ञानिक मॉडलों को बनाया गया। इस आयोजन के साथ ही कक्षा नर्सरी से लेकर सेकंड तक के बच्चों के लिए फैमिली डे का भी आयोजन किया गया। एच आर मोहित पाठक ने बताया कि आज विद्यालय प्रांगण में अतिथियों का समूह इस कार्यक्रम के लिए उपलब्ध था ।अतिथियों में गढ़ी तहसीलदार लाल शंकर बलई, बाबूलाल जी रेगर डीवाईएसपी गढ़ी ,सुमन द्विवेदी सीबीईओ, गढ़ी ,ममता मीना प्राचार्या गर्ल्स स्कूल परतापुर ,आर पी झाला प्रिंसिपल एकलव्य माड़ल स्कूल साबला, न्यू लुक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमान दीप कोठारी तथा न्यू लुक स्कूल लोधा की स्कूल प्राचार्या श्रीमती शिखा कोठारी भी उपस्थित थी। इसके अलावा प्राचार्य रमिला वर्मा तथा सुमित जी कलाल भी उपस्थित थे। न्यू लुक स्कूल, परतापुर की प्रिंसिपल श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने अपनी स्पीच में स्कूल की गतिविधियों के बारे में तथा एडमिशन संबंधी जानकारी प्रदान की।
आने वाले समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात की ।
कार्यक्रम की शुरुआत में एच आर मोहित पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वागत उद्बोधन दिया। फैमिली डे कार्यक्रम में योगेश‌जी मेहता सर , मयंक सर, उमेहानि मैंमऔर नर्सरी से सेकंड क्लास के सभी शिक्षिकाओं का योगदान रहा। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक तथा अतिथियों ने पूरे साइंस एग्जीबिशन ,आर्ट एंड क्राफ्ट का अवलोकन किया। साइंस एग्जीबिशन के अंदर स्मार्ट सिटी, बैलेंस डाइट ,ऑपरेशन सिंदूर,केमिस्ट्री कॉर्नर, साइंस के और भी मॉडल स्पेस रूम ,डिज्नी, गेम जोन, हॉरर रूम, हेल्थ चेकअप इसके साथ लैंग्वेज गैलरी, सोशल साइंस के प्रोजेक्ट, मैथ्स रूम, फन गेम्स फूड स्टॉल ,हॉर्स राइडिंग, कैमल राइडिंग ,मेहंदी इन सभी की प्रदर्शनी थी।

18
23 views