logo

खलघाट मंडल में 4 जनवरी को होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन

खलघाट मंडल में 4 जनवरी को होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन


आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया

संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश व प्रदेश में जगह-जगह हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत खलघाट मंडल में भी आगामी 4 जनवरी रविवार को नगर के पाटीदार धर्मशाला परिसर में प्रात 10:00 बजे से आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन गायत्री मंदिर परिसर में किया गया बैठक में विभाग प्रचारक(धार) दिनेश जी तेजरा ,चंद्रभूषण जी महाजन मंडल प्रभारी (हिंदू सम्मेलन) उपस्थित होकर आगामी हिंदू सम्मेलन को लेकर दायित्व विभाजन करते हुए मंडल संयोजक के पद पर महेश जी (दाढ़ी)पाटीदार सहसंयोजक के पद पर उमाशंकर जी दसोंदी ध्रुव जी भाटरौदा (हीरामोती) कोषा अध्यक्ष विष्णु जी मालाधारी ,पंकज गावड़ेकर ,सोशल मीडिया प्रमुख दीपक जी मालाधारी, पवन सावले प्रचार प्रमुख प्रवीण जी राने, जबकि सदस्य के रूप में दीपक जी चौहान कैलाश जी चौहान ,शक्ति जी डोंगले अरुण जी यादव महेश जी पाटीदार इलेक्ट्रॉनिक हरदेश जी मधुकर राकेश जी यादव बादल जी पाटीदार, सावन जी पाटीदार,आदि को नियुक्त किया गया बैठक में हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई आयोजन पूर्व से घर-घर आमंत्रण स्वरूप रुद्राक्ष वितरण ध्वज लगाने मोहल्ला बैठक आदि पर चर्चा की गई

14
121 views