ढेकियाजुली गौरव पुरस्कार 2025 की घोषणा तीन प्रतिष्ठित उद्यमी होंगे सम्मानित, दो चिकित्सकों को मिलेगा चिकित्सा सेवा पुरस्कार
ढेकियाजुली 24 दिसंबर:- शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली क्षेत्र में शिक्षा, साहित्य-संस्कृति, खेल, कृषि तथा उद्यमिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ढेकियाजुली महकुमा नागरिक मंच द्वारा वर्ष 2023 से ‘ढेकियाजुली गौरव पुरस्कार’ प्रदान किया जा रहा है।इसी क्रम में वर्ष 2025 के ‘ढेकियाजुली गौरव पुरस्कार’ के लिए चयनित पुरस्कारार्थियों के नामों की घोषणा की गई है। नागरिक मंच के सचिव रिपेन राभा एवं संगठनात्मक सचिव नारायण फयेल ने एक संयुक्त बयान में जानकारी दी कि इस वर्ष यह प्रतिष्ठित सम्मान क्षेत्र के तीन जाने-माने उद्यमियों—महाबीर सेठिया, गजेन बर्मन और हर्क बहादुर पकौवाल—को प्रदान किया जाएगा।बताया गया कि ढेकियाजुली महकुमा नागरिक मंच के अध्यक्ष एवं शिक्षाविद सुरेंद्र खनाल तथा सेवानिवृत्त वन अधिकारी प्रफुल्ल चंद्र दास के नेतृत्व में गठित चयन समिति ने विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद वर्ष 2025 के लिए इन तीनों उद्यमियों के नामों को अंतिम रूप दिया।इसके साथ ही, चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए चिकित्सा सेवा पुरस्कार हेतु दो वरिष्ठ चिकित्सकों—डॉ. मानिक चंद्र रॉय और डॉ. असीम कुमार बड़ो—को भी चयनित किया गया है।नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी वर्ष के प्रथम चरण में एक भव्य समारोह का आयोजन कर सभी पुरस्कारों को औपचारिक रूप से प्रदान किया जाएगा।