logo

शोणितपुर जिले में 256 नव-नियुक्त शिक्षकों को पदस्थापन आदेश प्रदान जिला आयुक्त ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु सेवा-भावना से कार्य करने का आह्वान किया

ढेकियाजुली 24 दिसंबर :- शोणितपुर जिले के उच्च माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों की पूर्ति की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा आज कुल 256 नव-नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके-अपने कार्यस्थल विद्यालयों में योगदान देने हेतु पदस्थापन आदेश प्रदान किए गए। इनमें 222 स्नातक शिक्षक तथा 34 स्नातकोत्तर शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं। यह प्रक्रिया शोणितपुर जिला मंडल के विद्यालयों के निरीक्षक के सहयोग से संपन्न की गई।
शोणितपुर जिला आयुक्त के सभाकक्ष में आयोजित एक विशेष आयोजन में जिला आयुक्त श्री आनंद कुमार दास ने सभी नव-नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रभारी अतिरिक्त जिला आयुक्त श्री जेम्स आइंद, शोणितपुर जिला मंडल के विद्यालयों के निरीक्षक श्री प्रभात दास सहित शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में जिला आयुक्त श्री आनंद कुमार दास ने कहा कि जिले के शैक्षणिक विकास में शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी शिक्षकों से सेवा-भावना, निष्ठा और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ शिक्षण कार्य में संलग्न होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को नकारात्मक सोच से दूर रहकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने नव-नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर शोणितपुर जिले के शैक्षणिक स्तर को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर तेजपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों के लिए 8 स्नातकोत्तर शिक्षक एवं 20 स्नातक शिक्षक, रंगापाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 स्नातकोत्तर शिक्षक एवं 28 स्नातक शिक्षक, नदुआर विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 स्नातकोत्तर शिक्षक एवं 67 स्नातक शिक्षक, ढेकियाजुली विधानसभा क्षेत्र के लिए 6 स्नातकोत्तर शिक्षक एवं 69 स्नातक शिक्षक तथा बरसोला विधानसभा क्षेत्र के लिए 9 स्नातकोत्तर शिक्षक एवं 38 स्नातक शिक्षकों को पदस्थापन आदेश प्रदान किए गए।

0
13 views