logo

Azamgarh Uttar Pradesh...

आजमगढ़ में भाजपा नेता के मकान पर चला बुलडोजर, बिना नक्शा निर्माण का मामला

आजमगढ़ में अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विकास प्राधिकरण की टीम ने भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के मकान पर बुलडोजर चलाया है। कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर स्थित संगीत महाविद्यालय गेट के सामने बने एक मकान पर आज जिला प्रशासन और आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की ओर से बुलडोजर कार्रवाई की गई। जिस मकान पर कार्रवाई हुई, वह भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बृजेश गौड़ और उनके चाचा रामनयन गौड़ का बताया जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बुलडोजर चलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और मामला चर्चा का विषय बन गया।
प्रशासन के अनुसार संबंधित मकान का निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए किया जा रहा था, जिसे अवैध निर्माण की श्रेणी में रखा गया। इस संबंध में 21 दिसंबर को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी की गई थी। तय समय सीमा में निर्माण कार्य न रोके जाने पर आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।बुलडोजर कार्रवाई के बाद बृजेश गौड़ और रामनयन गौड़ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपा। उनका आरोप है कि उन्हें निर्माण हटाने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया।
बाइट (बृजेश गौड़, मंडल अध्यक्ष – भाजपा किसान मोर्चा):
“21 दिसंबर की रात को नोटिस लगाया गया था। 22 को वकील से मिले और 23 को प्रशासन ने जेसीबी से मकान गिरा दिया। हमें 24 घंटे का भी समय नहीं दिया गया।”
बताया जा रहा है कि बृजेश गौड़ ने संगीत महाविद्यालय के निर्माण के लिए भूमि के बदले भूमि का स्थानांतरण किया था और अपनी जमीन पर मकान बनवा रहे थे। स्थानीय लोगों ने महाविद्यालय गेट के सामने निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी।

#Azamgarh
#BulldozerAction
#IllegalConstruction
#BJPLeader
#DistrictAdministration
#AzamgarhDevelopmentAuthority
#LawAndOrder

#EncroachmentAction
#PoliticalNews

0
16 views