logo

21–27 दिसंबर: धर्म और इंसानियत के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के ऐतिहासिक बलिदान को नमन

21 से 27 दिसंबर का सप्ताह सिख इतिहास के सबसे गौरवपूर्ण और त्यागपूर्ण अध्याय का स्मरण कराता है, जब गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार ने धर्म और इंसानियत की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। यह समय साहिबजादों की अद्वितीय वीरता, आस्था और संकल्प को नमन करने का है। आज उत्सवों की चकाचौंध में इन महान शहीदों के बलिदान को भूल जाना एक गंभीर विडंबना है। यह अवसर हमें उनके आदर्शों को स्मरण कर जीवन में अपनाने की प्रेरणा देता है।

7
879 views