logo

नार्मदीय ब्राह्मण समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत

खलघाट/दिनांक 25 दिसंबर 2025(गुरुवार) को स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर, मोरगढ़ी रोड़ खलघाट में नार्मदीय ब्राह्मण समाज महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश बड़ोले(कसरावद) का खलघाट सहित नार्मदीय ब्राह्मण समाज छः गाँव के बंधुओं ने उनके प्रथम नगर आगमन पर शाल श्रीफल और पुष्प मालाओं से स्वागत किया !इस अवसर पर कवि विजय शर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया !श्री बड़ोले जी से समाजजनों ने खलघाट को स्वतंत्र इकाई के रूप में पंजीकृत करने का अनुरोध किया साथ ही समाज की धर्मशाला निर्माण पर भी चर्चा की जिस पर श्री बड़ोले ने सहमति व्यक्त करते हुए महासभा में प्रस्ताव रखने की बात कही और निर्माण में व्यक्तिगत रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया!
बैठक में उपस्थित समाजजनों ने अपने विचार रखे । अंत में सभी ने स्वल्पाहार ग्रहण किया!जानकारी खलघाट के नार्मदीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नरेन्द्र सोहनी ने दी !

1
578 views