logo

खलघाट में नार्मदीय ब्राह्मण समाज छः गाँव समिति की वार्षिक बैठक संपन्न


खलघाट/नार्मदीय ब्राह्मण समाज छः गाँव समिति की वार्षिक बैठक स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में संपन्न हुई !
बैठक का शुभारम्भ माँ दुर्गा के पूजन से हुआ !बैठक में समाज के वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा और सचिव अभिजीत मोयदे ने प्रस्तुत किया ! समाज के वरिष्ठ जनों ने समाज की धर्मशाला के लिए क्रय की गई भूमि का रजिस्ट्रेशन कर शीघ्र धर्मशाला निर्माण के लिए सबसे सहयोग लेने, खलघाट को स्वतंत्र इकाई के रूप में महासभा में पंजीकृत कराने और अन्य सामाजिक बिंदुओं पर विचार व्यक्त किए !इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बलवाड़ा के पुरुषोत्तम शर्मा का सम्मान किया गया । अंत में सभी ने स्वल्पाहार ग्रहण किया!जानकारी खलघाट के नार्मदीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नरेन्द्र सोहनी ने दी !

0
132 views