logo

डेढ़ लाख रुपए और जेवर...दहेज की मांग नहीं कर पाई पूरी, ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटा, घर से निकाल दिया

मो0 फजल मोआज
इस्लामपुर (नालंदा)। इस्लामपुर थाना क्ष्रेत्र के पहाड़पुरा गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से निकालने का मामला सामने आया हैं। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव में डेढ़ लाख रुपए और 10 तोला सोने के जेवरात न मिलने पर एक विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी सुधा कुमारी ने पुलिस को दी लिखित आवेदन में बताया कि उसका विवाह इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव निवासी राकेश कुमार से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में डेढ़ लाख रुपये और 10 तोला सोने की मांग कर रहे थे। दहेज न देने पर उसके पति राकेश कुमार के अलावा ससुर,सास एवं ननद उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मायके द्वारा दिया गया दहेज भी छीन लिया और
मारपीट कर घर से भगा दिए जाने का आरोप लगाया है। इधर इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पहाड़पुरा निवासी राकेश कुमार की पत्नी सुधा कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर उसके पति राकेश कुमार के अलावा ससुर,सास एवं ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2
298 views