सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं
जब पूरा देश कोई त्योहार मना रहा है, तो आपस मे लड़ना अनुशासन है क्या? क्य़ा आप देश में शांति के खिलाफ हो,? नहीं ना! तो ,
इस देश में रहणा हो धर्म निरपेक्ष बनकर रहना सिखों, सारे धर्म एक साथ मिलकर काम करना ही भारतीयों के हित में है
कभी क्रिश्चियन के खिलाफ, कभी हिन्दू के खिलाफ, कभी मुस्लिम के खिलाफ
दंगे ,
क्या यही भारत है , सारे धर्म ek साथ मिलकर हम काम करते है , जॉब करते है,
कोई पोलीस मे, मिलिट्री मे, कोई प्राइवेट कंपनी में,
ये जो धर्म ke खिलाफ दंगे करते है, हर अपना धर्म सबसे बडा दिखाने के सपने देखना. , मै बढ़ा ,मेरा धर्म बढ़ा, इससे आम जनता अपना काम ठीक से नहीं कर सकती, ये राजनीति से आम जनता का जीना मुश्किल हो चुका है, इसलिए अभी वक्त है सभी धर्म एक जैसे हैं हर आदमी आपना भाई है, यही सच है,
नहीं तो , ना पोलीस मे भाईचारा रहेगा, na मिलिट्री मे , na किसी सरकारी जॉब मे
इसलिए ये बात सभी भाई भाई तक पहुंचाना जरूरी है,
हम अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना बंद नहीं करेंगे तो एक दिन सब ख़तम होगा.
जय हिंद