logo

सांसद खेल महोत्सव 24 -25 दिसंबर 2025 योग प्रतियोगिता

सांसद खेल महोत्सव 24 और 25 दिसंबर 2025 योग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय खवासपुर , पीरपैंती , जिला भागलपुर के उत्तम कुमार और गौतम कुमार को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया इन दोनों के कोच योग प्रशिक्षक अबधेश कुमार लेकर पटना गए थे इन्होंने बच्चों को बहुत अच्छे से प्रशिक्षण दिया जिसका परिणाम दोनों बच्चों के हाथ में है।
योग प्रशिक्षक अबधेश कुमार को वहां पर योग का रेफरी( judgement) कार्य भी दिया गया था वह बहुत अच्छे से कार्य को संपन्न किया साथ ही साथ मोमेंटो और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया

72
4572 views