
गांव के विकास के लिए निर्माण के साथ शिक्षा व संस्कार भी जरूरी, इंद्र साव
गांव के विकास के लिए निर्माण के साथ शिक्षा व संस्कार भी जरूरी - इन्द्र साव
कुर्मी और कँवर समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया विधायक इन्द्र साव
रामायण मंडप निर्माण के लिए दस लाख की घोषणा
भाटापारा - विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोथीडीह मे कुर्मी एवं कंवर समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन विधायक इन्द्र साव ने किया, इस अवसर पर ग्रामवासियों ने भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रामवासी अपने निजी कार्य के लिए भी गांव से बाहर नहीं जा कर इस दिन को त्योहार के रूप में मनाया।
इसके पूर्व विधायक इन्द्र साव का ग्राम भोथीडीह आगमन पर बाजेगाजे व आतिशबाजी के साथ ग्राम वासियो ने उनका स्वागत किया। विधायक इन्द्र साव ने कहा गांव का विकास सिर्फ रोड, नाली,भवन, रंगमंच और अहाता निर्माण करने मात्र से नही होगा। जब तक हम अपने बच्चों और युवाओं को शिक्षा और संस्कार नही देंगे तब तक हम अपने गांव को विकसित गांव में नहीं गिन सकते।उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है और गांव की जो भी मूलभूत आवश्यकता होगी वो उनके कार्यकाल में जरूर पूरी होगी।
विधायक श्री साव ने गांव के युवा ऊर्जावान छात्रों और उनके पालकों से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने और कराने का आह्वान करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए शिक्षा और संस्कार भी आवश्यक है,जब एक शिक्षित परिवार होता है तो वो पूरे गांव को शिक्षा के प्रति प्रेरित करता है,जिससे गांव के लोगों में अपने गांव के विकास के लिए कुछ नया कर गुजरने की चाहत होती है जिससे पूरे गांव का फायदा होता है।
विधायक श्री साव ने गांव मे अवैध शराब बिक्री नही होने एवं गांव मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरपंच सहित ग्रामवासियो को बधाई दी और कहा कि नशा पान से एक व्यक्ति ही नहीं पूरा परिवार तबाह होता है।इस दौरान विधायक ने ग्राम वासियों की मांग पर रामायण मंडप निर्माण के लिए दस लाख रुपए की घोषणा की जिसका उपस्थित ग्रामवासियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
इस अवसर पर सरपंच अनुपराम साहू,गुड़ाघाट सरपंच मानसिंह साहू,सेम्हराडीह सरपंच लक्ष्मण ध्रुव,जनपद सदस्य खपरी दीपक ध्रुव, शत्रुघन ध्रुव, महेश साहू, कुंवरसिंह साहू, जयकुमार साहू,पंचगण सुनील ध्रुव, अंगद ध्रुव, प्रमिला साहू, राधा साहू,उषा साहू, धनीराम साहू, भरत साहू, ललिता ध्रुव, पूर्णिमा ध्रुव, हीरा सिंह ठाकुर, खेमलाल साहू, मोहन साहू, मालिक राम साहू, बाली राम ध्रुव,राजकुमार ध्रुव,रामलीला मंडली के सदस्य, कीर्तन मंडली के सदस्य, स्वसहायता समूह के सदस्य सहित काफी बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।