logo

अरावली पर्वत पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अरावली में खनन पर केंद्र सरकार की रोक,अरावली में कोई भी माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी।*

💥 *बड़ी खबर*💥
*अरावली पर्वत पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अरावली में खनन पर केंद्र सरकार की रोक,अरावली में कोई भी माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी।*
अरावली मामले के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है, केंद्र ने राज्यों को अरावली में नए खनन पट्टे देने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया, अधिकारियों ने कहा है कि सरकार अरावली पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यानी अब इसमें कोई खनन नहीं होगा. संरक्षित क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा।

6
209 views