
जनता की सेवा से जुड़े निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा: ऊर्जा मंत्री नागर
कोटा, 26 दिसम्बर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों में विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान जल संसाधन विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों में अनियमितताएँ सामने आईं थीं। जिसके बाद मंत्री नागर ने कोटा स्थित कार्यालय पर बैठक कर निर्माण कार्यों एवं जांच रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा की। जल संसाधन विभाग के एसई सुनील गुप्ता तथा एक्सईएन आलनिया अवधेश मीणा के साथ विभागीय अभियंता मौजूद रहे।
मंत्री नागर ने अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि घटिया निर्माण की जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हो। दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा से जुड़े निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। भजनलाल सरकार के लिए जनहित सर्वोपरि है। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री नागर ने कहा कि तालाबों का सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण हमारी प्राथमिकताओं में है। इससे भूजल स्तर को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी। अधिकारी तालाबों के निर्माण कार्य की पूरी मॉनिटरिंग करें। निर्माण सामग्री गुणवत्तापूर्ण प्रयोग में लाई जाए।