logo

मंत्री नागर ने अधिकारियों को चेताया- कार्यशैली में सुधार करें

कोटा/ सांगोद, 26 दिसम्बर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के शुक्रवार को सांगोद दौरे के दौरान मंडीता गांव में लोगों ने सामुदायिक केंद्र पर अतिक्रमण की शिकायत की। जिस पर मंत्री नागर मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर शनिवार सुबह तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के पिछले दिनों चौपाल में भी ग्रामीणों ने अतिक्रमण की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जब मंडीता गांव में ऊर्जा मंत्री शुक्रवार को पहुंचे तो लोगों ने एक बार फिर अतिक्रमण नहीं हटाने के जानकारी दी। मंत्री नागर मौके पर पहुंचे तो वहां पर सामुदायिक केंद्र पर किसी व्यक्ति ने कब्जा कर रखा था। वहां गंदगी कर सामुदायिक केंद्र में तोड़फोड़ कर शौचालय का निर्माण किया हुआ था। जिस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को बुलाया और उन्हें अतिक्रमण नहीं हटने पर फटकार लगाई। उन्होंने शनिवार सुबह तक अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। मंत्री नागर ने कहा कि अधिकारियों की यह कार्यशैली नहीं चलेगी। अतिक्रमण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया जाए। नुकसान की भरपाई भी अतिक्रमी से ही की जाए।

7
76 views