logo

सीवान के जेपीईएच मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल का प्रयास: बिहार में इलेक्ट्रो होमियोपैथी की मान्यता शीघ्र मिलने की आशा

सीवान।जेपीईएच मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के डायरेक्टर सह प्राचार्य डा. जी.एस. सत्संगी एवं रजिस्ट्रार डा. डी.के.सिन्हा ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री माननीय श्री मंगल पाण्डेय जी से इलेक्ट्रोहोमियोपैथी को मान्यता दिलाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। श्री सत्संगी ने माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया कि 28 दिसम्बर (रविवार) को बोर्ड आफ इलेक्ट्रोहोमियोपैथी काम्प्लेक्स सिस्टम आफ मेडिसिन बिहार , पटना के सौजन्य से जेपीईएच कालेज में स्वास्थ्य जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया है, जिसमें कैंसर, हाइपरटेंशन, डाइबिटीज, दमा, जोड़ो का दर्द, हृदयघात इत्यादि जैसे घातक बीमारियों से बचाव के लिए नि: शुल्क परामर्श दिया जायेगा। उसी दिन जेपीईएच कालेज, सीवान में जेपीईएच कैंसर रिसर्च, मैनेजमेंट, प्रवेश एण्ड अवारनेश सेंटर का उद्घाटन देवी अहिल्या कैंसर हास्पिटल, इन्दौर (म. प्रदेश) की देखरेख में माननीय मंत्री श्री मंगल पाण्डेय जी द्वारा किया जायेगा। सक्रिय सदस्य डा. भानु प्रकाश नारायण , डा. धन्नजय कुमार, डा. रामानन्द यादव इत्यादि गणमान्य इलेक्ट्रो होमियोपैथिक चिकित्सकों की उपस्थिति में डा. सत्संगी एवं डा. सिन्हा द्वारा बिहार में इलेक्ट्रो होमियोपैथी की मान्यता हेतु किये जा रहे प्रयास पर माननीय मंत्री महोदय ने संतोष व्यक्त करते हुए शीघ्र ही मान्यता दिलाने का आश्वासन दिया।

27
296 views