logo

मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय चाईबासा में स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की 106वीं जयंती श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई

मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय चाईबासा में स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की 106वीं जयंती श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई

चाईबासा | आज दिनांक 27 दिसंबर को श्री मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय, चाईबासा के प्रांगण में स्वर्गीय सीताराम जी रुंगटा की 106वीं जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मल चंद्र त्रिपाठी द्वारा स्वर्गीय सीताराम रुंगटा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक श्री त्रिपाठी ने कहा कि स्वर्गीय सीताराम रुंगटा जी एक सफल उद्योगपति होने के साथ-साथ सहृदय समाजसेवी भी थे। उन्होंने जीवनपर्यंत समाज के सभी वर्गों के लिए हर संभव सहयोग किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा है। टाटा कॉलेज तथा विशेष रूप से महिलाओं के शैक्षणिक उत्थान हेतु महिला कॉलेज, चाईबासा जैसे अग्रणी शिक्षण संस्थानों की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिससे आने वाली पीढ़ियां निरंतर लाभान्वित होती रहेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि सन 1926 में स्थापित श्री
मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय के 100 वर्षों के गौरवशाली इतिहास में रुंगटा परिवार के योगदान को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। विद्यालय के निरंतर विकास में उनके दोनों सुपुत्रों का सहयोग आज भी लगातार प्राप्त हो रहा है।

गौरतलब है कि स्वर्गीय सीताराम जी रुंगटा को लोग श्रद्धा से “सीता बाबू” कहकर संबोधित करते थे। उनका प्रेरणादायी व्यक्तित्व आज की युवा पीढ़ी के लिए सदैव मार्गदर्शक बना रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।

6
180 views