logo

जयंती पर याद किए गए स्व० सीताराम रुंगटा

*जयंती पर याद किए गए स्व० सीताराम रुंगटा*

चाईबासा : जिला कांग्रेस कमिटी ,प०सिंहभूम के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व०सीताराम रुंगटा की जयंती पर शनिवार को कांग्रेस भवन ,चाईबासा में कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । विदित हो कि चाईबासा में कांग्रेस भवन का निर्माण सीताराम रुंगटा की देन रही है जिसका उद्घाटन बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कृष्ण वल्लभ सहाय ने किया था। कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि प०सिंहभूम जिले में निरंतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने में स्व०रुंगटा की अग्रणी भूमिका रही है, कई शिक्षण संस्थान सहित अन्य संस्थान एवं कई नागरिक सुविधाएं आज इनकी देन है। इनके देन जिले के नागरिकों के लिए चिरस्मरणीय रहेगा और स्व०सीताराम रुंगटा के योगदान को भूला नहीं जा सकता है । मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप, नगर उपाध्यक्ष सुभाष राम तुरी, महासचिव मो.जाबिर, मारवाड़ी सम्मेलन कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष रमेश खिरवाल, वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा , प्रमोद नेवेटिया, शिव रतन जोशी, पवन चांडक, अशोक जोशी, कार्यालय सचिव सुशील दास, राजेन्द्र कच्छप, प्रेमचंद पुरती आदि उपस्थित थे ।

1
86 views