logo

सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में सीताराम रुंगटा को याद किए

सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में सीताराम रुंगटा को याद किए

चाईबासा, 27 दिसंबर 2025: स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं एस. आर. रुंगटा ग्रुप ऑफ माइंस के संस्थापक स्वर्गीय सीताराम रुंगटा जी की जयंती के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वर्गीय सीताराम रुंगटा जी के जीवन, उनके उद्योग जगत में दिए गए योगदान और सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रुंगटा जी पूर्वोत्तर भारत के अग्रणी उद्योगपतियों में गिने जाते थे और उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। विद्यालय परिसर में आयोजित यह प्रार्थना सभा शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित सभी ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

0
17 views