logo

NTPC बरौनी: KSY कंपनी ने 26 दिसंबर की मजदूरी नहीं दी, श्रमिकों में नाराज़गी

NTPC बरौनी में KSY कंपनी द्वारा 26 दिसंबर को होने वाला भुगतान अब तक नहीं हुआ। मजदूरों का आरोप है कि इस भुगतान में देरी के लिए KSY कंपनी के साथ-साथ NTPC लिमिटेड की भी जिम्मेदारी बनती है। श्रमिकों का कहना है कि समय पर भुगतान न मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों ने NTPC प्रबंधन से हस्तक्षेप कर जल्द भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है

10
15 views