logo

शिकोहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव हेतु रेल मंत्रालय से जनता ने लगाई गुहार

📰 समाचार
शिकोहाबाद | 27 दिसंबर 2025
शिकोहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व ठहरने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव को यथावत करने की मांग को लेकर शिकोहाबाद की जनता ने रेलवे मंत्रालय से गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कोरोना काल से पहले शिकोहाबाद जंक्शन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का नियमित ठहराव था, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलती थी। कोरोना काल के बाद अनेक ट्रेनों के ठहराव बंद कर दिए गए, जिससे छात्र, नौकरीपेशा, व्यापारी और बुजुर्ग यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनता का आरोप है कि इस संबंध में कई बार ज्ञापन, पत्र और अनुरोध रेलवे मंत्रालय व संबंधित अधिकारियों को भेजे गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ट्रेनों के ठहराव बंद होने से शिकोहाबाद क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
स्थानीय लोगों ने रेलवे मंत्रालय से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल से पूर्व शिकोहाबाद जंक्शन पर ठहरने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव को शीघ्र यथावत किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

30
27 views