logo

मेरठ के सौरभ हत्याकांड यानी मुस्कान जैसी दरिंदगी अब यूपी के संभल में हुई है। ..

यहां भी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने के बाद उसके शव के टुकड़े कर दिए। इन टुकड़ों को पॉलीथिन में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंका गया।

पत्नी ने कबूला- सोते वक्त की हत्या
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला ने पूछताछ में बताया है कि 18 नवंबर की रात अपने दोनों प्रेमियों को घर बुलाकर सोते हुए पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह फेंक दिया। पकड़े जाने के डर से 24 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

10 साल की बेटी ने बताया-
“मम्मी-पापा में अक्सर लड़ाई होती थी। घर पर 3 लोग आते थे। मेरे लिए चॉकलेट लाते थे। एक व्यक्ति कहता था कि बस कुछ महीने और, फिर मैं ही तुम्हें रखूंगा… तुम्हारे पापा बीच से हट जाएंगे। मेरी मां और जिसने भी पापा के साथ यह किया, सबको फांसी मिलनी चाहिए।”

6
327 views