logo

बड़ी ख़बर रूपईडीहा के ग्राम पचपकरी में टाइगर का आतंक

नानपारा रूपईडीहा | पचपकरी में बाघ का हमला, तीन घायल
आईसीपी चेक पोस्ट तक पहुँचने की आशंका, वन विभाग अलर्ट
रूपईडीहा क्षेत्र के पचपकरी इलाके में बाघ के हमले से दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार बाघ ने तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि बाघ आईसीपी चेक पोस्ट क्षेत्र तक पहुँच चुका है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर सघन तलाशी अभियान चला रही है। इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
प्रशासन ने नगरवासियों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से रात्रिकालीन बाहर न निकलें और बच्चों व बुज़ुर्गों की विशेष सुरक्षा सुनिश्चित करें।
स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

0
0 views