logo

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क जर्जर, ग्रामीण बोले वोट लेने आते है नेता

जसवंतपुरा उपखण्ड के पूरण गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में बनी सड़क बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है सड़क बनने के बाद बीते 6- 7 सालों में नहीं हुआ मरम्मत का काम, जिससे मौके पर केवल गड्ढे ही गड्ढे है । कुछ दिन पूर्व जब पेंच वर्क हुआ तो नाम मात्र का 0. 5 KM तक हल्की मरम्मत कर इति श्री कर दी ।। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 6 साल में इस पर दर्जनों हादसे हो चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती, ग्रामीण ने बताया कि नेता लोग सिर्फ वोट लेने के समय दिखते है बाकी कोई सुध नहीं लेता ।।

7
675 views