logo

कौशाम्बी के शेरों ने इलाहाबाद को किया चित्त, 99 रनों से दर्ज की शानदार जीत


खखरेरू फतेहपुर जहाँगीर नगर में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता जहाँगीर नगर क्रिकेट लीग (जेसीएल) के तीसरे लीग मुकाबले में कौशाम्बी की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इलाहाबाद को 99 रनों से करारी शिकस्त दी।
मैच में इलाहाबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कौशाम्बी ने निर्धारित 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से फैक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं आलोक ने मात्र 16 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए और लगातार 5 छक्के जड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मिडिल ऑर्डर में पुष्पा राज ने भी आकर्षक बल्लेबाजी कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलाहाबाद की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। महज 40 रनों के भीतर उसके 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हालांकि सैफ ने 11 गेंदों पर 27 रन और आकिब ने 9 गेंदों पर 18 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन पूरी टीम निर्धारित ओवरों से पहले ही सिमट गई।
कौशाम्बी की गेंदबाजी भी शानदार रही। फैक और फरहान ने 3-3 विकेट झटके, जबकि सनी और पुष्पा राज को 2-2 सफलता मिली। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए फैक को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका फैजान अहमद और महमूद अख्तर ने निभाई। इस अवसर पर सलमान, रबीउल इस्लाम, कामरान सहित कमेटी के सदस्य और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

0
0 views