logo

उज्जैन में भाजपा पार्षद कोरोना संक्रमित पाए गए

उज्जैन । नगरपालिका परिषद के एक पार्षद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भाजपा पार्षद के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।

’शहर मैं इस तरह का पहला मामला सामने आया , जब कोई पार्षद इस संक्रमण की चपेट में आया हो। उक्त कोरोना पॉजिटिव पुराने शहर के वार्ड से है पार्षद , जो भाजपा से जुड़े है। उल्लेखनीय है कि उक्त पार्षद कुछ दिनों से लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों में राशन व अन्य सामग्री का वितरण कर रहे थे । हो सकता है इसी बीच वह कोरोना के शिकार हो गए हों । 

स्वास्थ्य विभाग अब इस बात की जांच कर रहा है कि उक्त कोरोना संक्रमित पार्षद के सम्पर्क में कौन-कौन लोग आए थे। प्रदेश में अब तक कोरोना के 102 मरीज हो गए है वहीं 11 की मौत हो चुकी है ।’

149
16959 views