logo

आज भ्रमण किया तो पता चला कि पढ़ने वाले लड़कों से 500 व लड़कियों से 400 रुपए आर्थिक सहयोग के तौर पर फीस वसूली जा रही है जो

विधायक और सांसद फंड से तकरीबन 50 लाख रुपए के सहयोग और गांव कालू के भामाशाहों के तकरीबन सवा करोड़ रुपए के सहयोग से गांव कालू में सार्वनिक पुस्तकालय का निर्माण हुआ और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार सुमित गोदारा के कर कमलों से इस भवन का उद्घाटन किया गया,वार्ड पंच प्रतिनिधि विमल जी भादानी ने आज भ्रमण किया तो पता चला कि पढ़ने वाले लड़कों से 500 व लड़कियों से 400 रुपए आर्थिक सहयोग के तौर पर फीस वसूली जा रही है जो न्यायालय के आदेशों के विरुद्ध है।
न्यायालय का आदेश ये रहा कि आप इसका व्यावसायिक उपयोग नहीं कर सकते।
अगर आपको ये काम अनुचित लगे तो अधिकाधिक शेयर करें और आप अपनी बेशकीमती राय जरूर देवें🙏🙏

7
456 views