logo

*सरपऺच बनाते हैं विकास के लिए ।।लुटने के लिए लुटेरे नहीं चुने ।---पी आर चौधरी *

सरपंच बनने के लिए सोचने वाली बात है
1:-उम्मीदवार दस से पन्द्रह लाख का खर्च करता है वो वापस कमाता कहासे?
आप हम टेक्स भरते हैं जैसे पेट्रोल डिजल पर प्रती लिटर टेक्स 30रूपये एवं रजिस्ट्री चार्ज खाने पिने के चिजो पर जो टेक्स भरते हैं वो पैसा गाँव विकास के लिए आता है उस पर सरपंच उम्मीदवार डाका डाल कर कुछ उल्टा सीधा बील बना कर 30%से 50%तक आपका हमारा पैसा खा जाता है इसलिए जो पैसा सरपंच उम्मीदवार हम पर खर्च करता है जेसे दारू शराब नाश्ता रोकड़ रूपये देकर वोट खरीदें तो वो इसलिए भ्रष्टाचार करेगा ओर विकास पर ध्यान नहीं देगा इसलिए बीना लेनदेन के अच्छे उम्मीदवार को वोट देने का काम करिये
2:-सरपंच उम्मीदवार की पहचान किजिऐ कैसे?
जो सेवा के लिए उम्मीदवार बने कमाई करने के लिए नहीं
जो गाँव मे न्याय की बात करे एक दुसरे के खिलाफ भड़का कर लड़ा कर पैसा नहीं कमाये
जो गाँव मे शान्ति और सस्कृति की बात करे
जो गाँव कै युवा पीढ़ी को रोजगार देने का काम करे
जो गाँव मे विकास की भागीदारी निभाये
जो गाँव सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये
जो गाँव मे शान्ति का माहोल स्थापित करे
जो गाँव मे अशान्ति फैलाये उनके खिलाफ गाँव पंचायत में दण्डित कराये
जो गाँव मे विकास के लिए ट्रस्ट का गठन कर बाहर के विकास संस्थानों से बजट लाने का काम करे
जो गाँव अपनी प्रसिद्धि के लिए नहीं गाँव की प्रसिद्धि प्राप्त हो ऐसा प्रयास करे
जो गलत को गलत कहने का साहस करे
इन सभी पर विचार कर सेवा भावी उम्मीदवार ही गाँव में सरपंच के उम्मीदवार हेतु अपनी उम्मीदवारी जताये तो अच्छा होगा परस राम चौधरी बोहेडा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान! आल इंडिया मीडिया ऐशोशियन

13
1473 views