logo

धारचूला में 'रं खेल महोत्सव' का भव्य शंखनाद: खेल और संस्कृति के संगम से सजी रं घाटी

धारचूला में 'रं खेल महोत्सव' का भव्य शंखनाद: खेल और संस्कृति के संगम से सजी रं घाटी
-----------------------------------------------------------------------
​आज सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में बसे धारचूला की वादियों में चारों ओर जबरदस्त उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है, जहाँ 'रं खेल महोत्सव 2025-26' का विधिवत और भव्य उद्घाटन किया गया। धारचूला का ऐतिहासिक जवाहर सिंह नबियाल मिनी स्टेडियम (ल्हंमो-छमों थन) आज तालियों की गड़गड़ाहट और खिलाड़ियों के जोश से पूरी तरह गूंज उठा है। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड खेल परिषद के अध्यक्ष एवं राज्य दर्जा मंत्री माननीय श्री हेमराज बिष्ट जी उपस्थित रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर और खेल ध्वज फहराकर इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया।
​इस अवसर पर रं समुदाय की गौरवशाली परंपराओं का निर्वहन करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और समस्त आगंतुक अतिथि गणों का भव्य स्वागत किया गया। रं समाज की पारंपरिक पगड़ी और शॉल ओढ़ाकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया, जो सीमांत क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और अतिथि सत्कार की अनूठी मिसाल पेश कर रहा था। यह पूरा आयोजन रं कल्याण संस्था एवं रं यूथ फोरम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है, जो आगामी 06 जनवरी 2026 तक चलेगा। कार्यक्रम की रौनक को और अधिक बढ़ाने में श्री करण सिंह थापा जी का विशेष योगदान रहा, जिनके द्वारा किए जा रहे ओजस्वी मंच संचालन ने पूरे स्टेडियम में उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों के भीतर एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया है।
​मैदान पर खेल प्रतियोगिताओं का रोमांच भी अब पूरी तरह शुरू हो चुका है, जिसमें वॉलीबॉल की नेट पर सटीक स्मैश, कबड्डी के पाले में खिलाड़ियों का दमखम, बैडमिंटन कोर्ट पर दिखाई दे रही फुर्ती और एथलेटिक्स (चैसी) की तेज रफ्तार का संगम देखने को मिल रहा है। अगले दस दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा, बल्कि सुदूर सीमांत क्षेत्र में रं समुदाय की एकता और गौरवशाली संस्कृति की जीवंत मिसाल भी पेश करेगा। कड़ाके की ठंड के बावजूद स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब और खिलाड़ियों का पसीना बहाता जुनून यह बयां कर रहा है कि धारचूला की यह भूमि आने वाले दिनों में खेलों के नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Hem Bajrangi @HemRajBisht
​#RangKhelMahotsav #Dharchula #RangCulture #UttarakhandSports #uttarakhandToHimalayas #Pithoragarh #RangYouthForum #RangKalyanSanstha #HimalayanGames #LocalTalent #ViralUttarakhand #KhelMahotsav2025
​#Dharchula #Pithoragarh #RangCommunity #Kumaon #Uttarakhand #Devbhoomi #RangSociety
​#SportsFestival #Kabaddi #Volleyball #Badminton #Athletics #YouthPower #FitnessMotivation
​#ViralPost #ExplorePage #TrendingNow #HimalayanVibes #pahadiswag

1
0 views