logo

अवैध रेत परिवहन पर फुनगा पुलिस की कार्रवाई, 5.03 लाख की संपत्ति जब्त

अनूपपुर । 27 दिसंबर 2025
पुलिस चौकी फुनगा ने अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी भालूमाड़ा के नेतृत्व में की गई।
दिनांक 27 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गोड़ारू नाला से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर ग्राम फुनगा की ओर आ रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए फुनगा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी की।
पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कब्रिस्तान के सामने कोलमी-रक्सा रोड पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। मुखबिर की पहचान के आधार पर मौके से नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर (क्रमांक MP 65 AA 0838) जब्त किया गया, जिसकी ट्रॉली में 3 घन मीटर अवैध रेत लदी पाई गई।
जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक एवं वाहन स्वामी रामलखन राठौर (उम्र 50 वर्ष), निवासी कोलमी चौकी उपस्थित होकर ट्रैक्टर के दस्तावेज प्रस्तुत किए। रेत के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित लोड रेत को जप्त कर लिया गया।
रेत की अनुमानित कीमत 3 हजार,ट्रैक्टर-ट्रॉली की कीमत 5 लाख कुल जप्त संपत्ति 5 लाख 3 हजार आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उनि एस.एस. परस्ते, सउनि कोमल अरजरिया, प्रआर 121 अनिल तिवारी एवं आरक्षक वीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

2
56 views