
रामबाबू हाई स्कूल मैदान हिलसा प्रीमियर लीग (HPL) सीजन–3 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
रामबाबू हाई स्कूल मैदान में हिलसा प्रीमियर लीग (HPL) सीजन–3 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज माननीय नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार जी, माननीय विधायक हिलसा कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया जी,अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा अमित कुमार पटेल जी कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस मौके पर सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किए और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
🏏आज का उद्घाटन मैच बाढ़ एवं सरथुआ की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर युवा नेता विकाश कुमार जी,रूपेश पटेल,आशीष जी,रजनीश ठाकुर,गुडू रंगीला,नंदा फ्यूल के धर्मेन्द्र कुमार जी, St. Dominics International School के निर्देशक,अमित रंजन जी, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा साथी उपस्थित रहे।
यह हिलसा के लिए गर्व का विषय है कि यहाँ के ऊर्जावान युवा साथियों द्वारा लगातार तीसरी बार इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।
आयोजक साथी
चुन्नू प्रकाश धोनी जी, दीपक जी, प्रेम कुमार जी, राजकुमार जी, आर्यन जी, छोटू वर्मा जी, राहुल कुमार जी, शुभम जी, राकेश कुमार जी, राजन जी, सुधांशु जी,दिलीप कुमार नेपाली जी सहित सभी युवा साथियों को इस शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।