
“मारवाड़-गोडवाड़ रेल समिति” ने NWRailway के DRUCC मेम्बर को सौंपा दस सूत्रीय माँग का ज्ञापन
“मारवाड़-गोडवाड़ रेल समिति” ने 10 सूत्री मांगों का दिया ज्ञापन
सुमेरपुर, पाली, राजस्थान, आज “मारवाड़ गोडवाड रेल समिति” के प्रचार-प्रसार मंत्री दीपक अग्रवाल शिवगंज के नेतृत्व में संस्था के कानूनी सलाहकार एडवोकेट कमलेश जोशी, राजू कीरमाली, तथा सुमित अग्रवाल ने NWR HQ जयपुर में नवनियुक्त ZRUCC (Zonal Railway Users’ Consultative Committee) सदस्य विनोद पारीख का माल्यार्पण कर स्वागत किया व बधाई के साथ-साथ समिति का दस सूत्रीय मांग ज्ञापन सौंपा । जिसमें मारवाड़ से आबूरोड रेल लाइन (North Western Railway) में मौजूद पाली, सिरोही जिले के स्टेशनों की समस्याओं, सुविधाओं के लिए मांग रखी गई ।
🔸जवाई बांध और रानी स्टेशनों को NSG-5 से NSG-4 में अपग्रेड करवाना
🔸 कोरोना काल से बंद अहमदाबाद-जयपुर लोकल को पुनः चालू करवाने
🔸04827/28 BGKT-BDTS स्पेशल को नियमित किया जाए
🔸जोधपुर हड़पसर सुपरफास्ट का नामकरण “मारवाड़ एक्सप्रेस” और मारवाड़ से मुंबई सेंट्रल के बीच “गोडवाड एक्सप्रेस” चलाने को मांग
🔸जोधपुर से गोवा, चेन्नई, बंगलौर, एर्नाकुलम प्रतिदिन वाया पाली, मारवाड़ , रानी, जवाईबांध, आबूरोड, सूरत, वसई रोड (पनवेल) की मांग
🔸लूणी से मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के आदेश शीघ्र जारी करवाने के लिए निवेदन किया गया।
🔸मारवाड़ जंक्शन पर वाशिंग लाइन/पीट लाइन आदि मुख्य है।
ZRUCC (क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति) सदस्य पारख ने समिति के मांग पत्र पर आश्वासन देते हुए कहा कि मैं आगामी बैठक में इन मांगों को पूरी निष्ठा के साथ रखूंगा व जवाई बाँध (JWB) स्टेशन पर रेल यात्रियों को हो रही असुविधाओं, स्टेशन की प्रमुख समस्याओं, स्टेशन परिसर में जल सेवा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व स्टेशन पर लंबी दूरी की गाडियों के ठहराव हेतु वचनबद्ध हूँ।