logo

न्याय आपके द्वार लोक उपयोगी समस्याओ का सुलभ औऱ त्वरित समाधान रालसा अभियान।

न्याय आपके द्वार लोक उपयोगी समस्याओ का सुलभ औऱ त्वरित समाधान रालसा अभियान।

के तहत श्री विक्रम सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के निर्देशन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 29.12.2025 को पब्लिक वेलफेयर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सोसाइटी, बजरंगवाड़ी, पाली मे आयोजित किया गया। शिविर में मांगीलाल तंवर अधिकार मित्र द्वारा न्याय विभाग व विभिन्न जनकल्याणकारी योजना से जोड़कर उनको लाभ पहुंचाने तथा लोक उपयोगी समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान अभियान के तहत लोक लोक उपयोगी सेवाओं जैसे बिजली,पानी, परिवहन, बैंकिंग,बीमा स्वास्थ्य सेवाएं भू संपदा सेवाएं, पीड़ित प्रतिकर स्कीम,पॉक्सो,कन्याभ्रूण हत्या,नॉलसा हेल्पलाइन नम्बर 15100 आदि की जानकारी अंत में न्याय आपके द्वार अभियान से सम्पर्क व हेल्प लाइन नम्बर 9119365734 नॉलसा हेल्पलाइन तथा डोर टू डोर कार्यक्रम में न्याय आपके द्वार व लोक अदालत से संबंधित पेम्पलेट्स वितरीत कर जानकारी प्रदान की।महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक भागीरथ के निर्देशन मे सखी वन स्टॉप सेंटर  प्रबंधक देवी बामणिया ने घरेलू हिंसा निवारण अधिनियम, POCSO एक्ट तथा सखी वन स्टॉफ सेंटर पर मिलने वाली निःशुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। महिला अधिकारिता विभाग से केंद्र प्रबंधक प्रियंका व्यास ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु मुखबिर योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अवैध लिंग जाँच अपराध है, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,RS-CIT, RS-CFA प्रशिक्षण,
साइबर क्राइम,
आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी तथा बाल विवाह मुक्त भारत  के संबंध में सभी उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को शपथ दिलाई।* इस शिविर मे अध्यापक छगनलाल वागोरिया, केसाराम अणकिया, नाजमीन, फरहान, आरिफ मोहम्मद, सविता, मंजू तंवर तथा बड़ी संख्या में किशोरियों व महिलाओं ने भाग लिया। शिविर के अंत में व्यवस्थापक रमेश कुमार चारण ने जागरूकता टीम का आभार जताया।

20
170 views