सड़क पर अधिक पेड़ होने से दुर्घटना की आशंका
हिंडौन सिटी मुख मार्ग से रास्ते में आने वाले कई गांव के लिए मुख्य रास्ता आ रहा है उसे रास्ते पर अधिक पेड़ होने के कारण दुर्घटना की आशंका रहती है यह स्थान हिंडौन सिटी से बैरिया का पूरा होते हुए रास्ता आता है जो की गुलालन का पूरा भंडारण का पूरा बाढ़ पट परी का पूरा होते हुए खरेटा के लिए जाता है इस रास्ते में अधिक पेड़ होने के कारण दुर्घटना की आशंका रहती है आपसे निवेदन है कि इन पेड़ों को कटवा कर रास्ते को साफ करवाया जाए