सीतामढ़ी जिला में जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु जन शिकायत सुनवाई का आयोजन
सीतामढ़ी जिला में जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु जन शिकायत सुनवाई का आयोजन प्रत्येक कार्य दिवस को किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 30/12/2025 को पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के द्वारा लोगों की समस्याओं को सुन आगे की कार्रवाई हेतु अग्रेषित किया गया।
इस दौरान महिला हेल्प डेस्क प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी रही। महिला-संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन हेतु आवेदिकाओं से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।