logo

कैलामाता के दर्शन करके लौट रहे दर्शनार्थियों की स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी आग। तीन बच्चों सहित 7 लोगों की ग्रामीणों ने बचाई जान।*

जिला रिपोर्टर/नरेश जाटव/कैलादेवी/करौली/ राजस्थान।

करौली में कैलादेवी माता के दर्शन कर मध्य प्रदेश के मुरैना लौट रहे श्रद्धालुओं की एक स्कॉर्पियो कार में अचानकआग लग गई। यह घटना करौली कैलादेवी मुख्य मार्गे पर सदर थाना क्षेत्र के पदेवा गांव स्थित कल्याणी पुलिया के पास हुई। ग्रामीणों की सूझबूझ औरपुलिस की तत्परता से वाहन में सवार सभी सात लोग सुरक्षित बच गए।जानकारी के अनुसार मुरैना निवासी श्रद्वालु कैलादेवी से दर्शन कर लौट रहे थे। बिरहटी मोड़ के पास उनकी स्कॉर्पियो कार (क्रमांक UP-32 NU 0007) से अचानक धुआं उठने लगा, जिसके कुछ ही पलों बाद वाहन में आग लग गई। आग लगते ही वाहन में सवार श्रद्धालु घबरा गए और मौके पर चीख पुकार मच गई।| आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत साहस दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित वाहन से बाहर निकाला। वाहन में तीन बच्चों सहित कुल सात लोग सवार थे। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग से स्कॉर्पियो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हालांकि किसी भी श्रद्धालु को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने पुष्टि की है कि वाहन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। श्रद्धालुओं ने सदर थाने में घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने सरकारी व्यवस्था के तहत सभीश्रद्धालुओं को उनके गंतव्य मुरैना, मध्य प्रदेश के लिए रवाना कर दिया। वाहन मालिक का नाम महावीर सिंघल बताया गया है।जो मुरैना के निवासी हैं।

33
1296 views