logo

'शिक्षकों के प्रति DEO का रवैया ठीक नहीं, कार्यशैली खराब': गयाजी में शिक्षकों का सांकेतिक हड़ताल, प्रमोशन में देरी पर भी विरोध जताया

गयाजी में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षा शिक्षक संघ की जिला इकाई ने मंगलवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की। यह हड़ताल जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) की कार्यशैली और रवैये के खिलाफ आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया।
संघ के जिला महासचिव रमेश कुमार ने बताया कि सरकार और न्यायालय की ओर से शिक्षकों से जुड़ी कई मांगों को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बावजूद, गया के डीईओ की उदासीनता और टालमटोल की नीति के कारण शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया अब तक अधर में लटकी हुई है।

38
81 views