
सिंभावली में बजेगा ढोल, खुलेगी पोल – शुगर मिल के भ्रष्टाचार के खिलाफ कल किसानों का हल्ला बोल
जनपद हापुड़
गढ़मुक्तेश्वर।सिंभावली संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंभावली शुगर मिल के मैनेजमेंट और आईआरपी (इंटरिम रेज़ोल्यूशन प्रोफेशनल) पर गंभीर आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार की पोल खोलने की घोषणा की है। मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों की प्रेस वार्ता सोमवार को सिंभावली स्थित विनायक होटल में संपन्न हुई, जिसमें संयोजक रहे कैप्टन इरफान चौधरी ने कहा कि मिल प्रबंधन और आईआरपी मिलकर पूरे सिस्टम को बेचने की साजिश रच रहे हैं।उन्होंने बताया कि किसानों के बकाया भुगतान में देरी और गन्ना नियंत्रण आदेश (Cane Control Order) की अवहेलना लगातार हो रही है। इसी के विरोध में मंगलवार को सिंभावली शुगर मिल के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया है।मोर्चा के नेता सुधीर चौधरी और अमित त्यागी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए गन्ना नियंत्रण आदेश के अनुसार, मिल को 14 दिन के भीतर किसानों का भुगतान करना होता है, लेकिन सिंभावली शुगर मिल इस नियम की खुली अवहेलना कर रहा है। इसके बावजूद संबंधित अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जो किसानों के साथ अन्याय है।संयोजक कैप्टन इरफान चौधरी ने कहा कि किसान बिना भुगतान रोके लगातार गन्ना सप्लाई कर रहे हैं, फिर भी उनका हक़ मारा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मिल प्रबंधन और आईआरपी को तत्काल हटाया नहीं गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।मोर्चा नेताओं ने कहा कि “खुलेगी पोल, बजेगा ढोल” के नारे के साथ किसान सिंभावली शुगर मिल में फैले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेंगे, ताकि किसानों के अधिकारों की बहाली हो सके और लंबे समय से बकाया पड़े गन्ने का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।