logo

राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति के आह्वान पर नववर्ष में संविदा नर्सें भेजेंगी 'रक्त पत्र'। नर्सेज ने रक्त तिलक लगाकर की भर्ती विज्ञप्ति की मांग*

राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति के आव्हान पर नववर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान प्रदेश के समस्त पीढ़ित संविदा नर्सिंग कर्मी मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा मंत्री के नाम डाक विभाग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों से रक्त पत्र भेजें जाएंगे,
राजस्थान प्रदेश के सभी पीड़ित संविदाकर्मियों का कहना है कि 1965 के नियम को यथावत रखकर 2013,2018,2023 की तर्ज पर 10,20,30 % मेरिट तथा बोनस अंकों के आधार पर अतिशीघ्र निकाली जाए नर्सिंग ऑफिसर भर्ती विज्ञप्ति,
राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किस्मत मीणा ने संघर्ष का रक्त का तिलक निकालकर आव्हान किया है की इस से हजारो संविदा कर्मियों के घरों मे नववर्ष मे आयेगी खुशियां,

51
4961 views