मरीजों के गहन सर्वेक्षण के लिए कलेक्टर ने स्वयं ट्रेनिंग दी शहर में चलेगा कोरोना मुक्त अभियान
रतलाम। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे शहर को स्वस्थ रखने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरषोतम ने 100 प्रतिशत संक्रमण मुक्त करने के लिए 27 मई दो दिनी अभियान चलेगा इसमें कोरोना मरीजों का सर्वेक्षण किया जायेगा 300 सर्वेक्षण दल के साथ अमला काम करेगा इसमें नगर निगम , महिला बाल विकास , स्वास्थ विभाग , राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी को शामिल किया गया है पुरे दल को अलग अलग पांच स्थानों पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे एक दल को महलवाड़ा परिसर में कलेक्टर कुमार पुरषोतम ने सम्बोधित कर बताया की अभियान में क्या करना है साथ में एसडीएम अभिषेक गेहलोत , जिला महिला बाल विकास अधिकारी विनीता लोढ़ा आदि उपस्थित थे