logo

पत्रकारों की पहल से गरीबों को मिली ठंड से सुरक्षा, कंबल पाकर जरूरतमंदों ने जताया आभार

वाराणसी। थाना चौबेपुर क्षेत्र के गरथौली (अंजाव) गांव में बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद, गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम पत्रकार रितेश कुमार के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकार साथियों के सहयोग से कंबल वितरित किए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्येंद्र उपाध्याय एवं गणेश सिंह उपस्थित रहे। कंबल वितरण में लईक आफताब, पंकज कुमार, हफीजुल्लाह वारसी, पत्रकार मुकेश कुमार, शाहिद आलम तथा रितेश कुमार सहित अन्य पत्रकारों ने सक्रिय सहयोग किया।
इस अवसर पर जगमोहन, विनोद, दल्लू, छागूर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं कंबल प्राप्त करने वालों में महिला पुनम देवी, तारा देवी, मुन्नी देवी, सुशीला देवी और शांति देवी शामिल रहीं। कंबल पाकर जरूरतमंदों ने आयोजकों व पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।

2
501 views