logo

हुसैनाबाद प्रीमियर लीग( सीजन 1) का हुआ समापन

गोरखपुर:- इल्म एकेडमी गोरखनाथ गोरखपुर की तरफ से कराये जा रहे हुसैनाबाद प्रीमियर लीग (सीजन-1) का फाइनल मैच दिनांक 30 दिसंबर 2025 को मौलना आज़ाद स्कूल के ग्राउंड पर समापन हुआ। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ दिनांक 25 दिसंबर 2025 को मौलाना आज़ाद स्कूल के ग्राउंड हुआ था जिसमे दो टीमे हिस्सा ली थी।
ये टूर्नामेंट हुसैन मेडिकल स्टोर बनाम इल्म एकेडमी के बीच खेला गया था जिसमे इल्म एकेडमी ने हुसैन मेडिकल स्टोर को क्लीन स्वीप करके ख़िताब अपने नाम कर लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संत झूलेलाल नगर (वार्ड न0 74) के पार्षद नूर मोहम्मद साहब ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की इल्म एकेडमी की तरफ ये टूर्नामेंट काफ़ी शानदार रहा। उन्होंने कहा ऐसे टूर्नामेंट से युवाओं को एक मंच प्रदान होता है जिससे भविष्य में वो आगे जा सकते है।
वही इल्म एकेडमी के प्रबंधक के. डी अंसारी मीडिया से बात करते हुए बताया की उनका टूर्नामेंट कराने का मकसद युवाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म देना है जहाँ छोटे शहरो के लड़के अपना हुनर आईपीअल जैसे मंच पर दिखा सकें। अंत में उन्होंने कहा जल्द ही हुसैनाबाद प्रीमियर लीग का सीज़न-2 भी शुरु किया जायेगा।

0
101 views