logo

नरायणगढ़ मुख्य बाजार के पंजालसा चौक में हुआ बाबा खाटू श्याम जी का भव्य जागरण

नरायणगढ़ मुख्य बाजार स्थित पंजालसा चौक में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में बाबा खाटू श्याम जी का भव्य जागरण आयोजित किया गया। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई।

जागरण के दौरान भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत किए गए मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। “हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा” जैसे जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। देर रात तक चले इस जागरण में बाबा श्याम की भव्य झांकी सजाई गई, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और जलपान की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा। आयोजन को शांतिपूर्ण और सफल बनाने में प्रशासन और स्वयंसेवकों की भी अहम भूमिका रही।

श्रद्धालुओं का कहना है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

2
19 views