logo

प्रदेशाध्यक्ष सुशील नायक ने नायक समाज को दी नववर्ष की शुभकामनाएं, समाज की एकता और उत्थान का किया आह्वान

प्रदेशाध्यक्ष सुशील नायक ने नायक समाज को दी नववर्ष की शुभकामनाएं, समाज की एकता और उत्थान का किया आह्वान
श्रीगंगानगर।✍️ मदनलाल पण्डितांवाली।
अखिल भारतीय (युवा) नायक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुशील नायक ने नववर्ष 2026 के मांगलिक अवसर पर नायक समाज के सभी गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं महासभा के समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
प्रदेशाध्यक्ष सुशील नायक ने कहा कि "नया वर्ष हमारे समाज के लिए नई आशाएं और नई ऊर्जा लेकर आए। हम संकल्प लें कि इस वर्ष नायक समाज शिक्षा, सामाजिक एकता और राजनीतिक जागरूकता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।" उन्होंने समाज के युवाओं से अपील की कि वे कुरीतियों को त्यागकर प्रगतिशील समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
सुशील नायक ने समाज के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्षों में समाज के उत्थान के लिए किए गए प्रयास सराहनीय हैं और आने वाले समय में भी सामूहिक प्रयासों से नायक समाज को एक सशक्त पहचान दिलाई जाएगी। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।

3
16 views