ग्राम भरकावाड़ी मे नरेश गोरिया की हुई हत्या पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार , एसपी ने किया घटनास्थल
बैतूल (मप्र) बीती रात बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के भरकावाड़ी गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई घटना की सूचना मिलते ही बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पँहुची और शव को पोस्टमाटर्म का पोस्टमार्टम कराया है | हत्या गांव के ही युवक द्वारा की गई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |
पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने घटना स्थल पर पंहुचकर मौका मुआयना किया है
घटना रात्रि 12 बजे के करीब की है भरकावाडी निवासी हरचरण गोरिया के पुत्र नरेश गोरिया की हत्या की गई है एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि हत्या आपसी रंजिस की वजह से की गई प्रतीत हो रहा है हत्या गांव के ही रहने वाले कमलेश राजपूत नामक युवक द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर की है | रात में नरेश अपने घर मे सोया हुआ था उसी वक्त आरोपी कमलेश ने कुल्हाड़ी से नरेश के गले पर हमला कर हत्या कर दी थी पुलिस ने आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है और शीघ्र ही हत्या का खुलासा करने वाली है ।