logo

नव वर्ष पर उत्तराखंड को खेलों की सौगात ,बाजपुर में सजेगा नेशनल सर्कल कबड्डी का मंच

हरिद्वार – नववर्ष की शुरुआत उत्तराखंड के खेल जगत के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है। एशियन फेडरेशन ऑफ कबड्डी के चेयरमैन गुलाब सिंह सैनी ने उत्तराखंड वासियों को नया साल खेलों के नाम करते हुए राज्य में नेशनल सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की है। हरिद्वार पहुंचे गुलाब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत में इस अहम फैसले की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर की सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता आगामी 10, 11 और 12 जनवरी को उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में देशभर से चयनित पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे, जिससे उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेल मंच पर एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
सिंह सैनी ने स्पष्ट किया कि प्रतियोगिता पूरी तरह पारदर्शी और अनुशासित ढंग से आयोजित की जाएगी। सभी खिलाड़ियों का मुकाबले से पहले डोप टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाएगा और टेस्ट में सफल होने वाले खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल के प्रति सकारात्मक माहौल तैयार करने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है।
चेयरमैन ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन मलेशिया में होने वाले एशिया कप के लिए किया जाएगा, जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तराखंड की धरती से ऐसी मजबूत टीम तैयार होगी, जो देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करेगी।नए साल की शुरुआत में इस बड़े खेल आयोजन की घोषणा से राज्य के युवा खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कबड्डी प्रेमियों का मानना है कि यह पहल न केवल खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देगी, बल्कि उत्तराखंड को एक बार फिर राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगी।

2
0 views